भिलाई। वंदे भारत एक्सप्रेस के भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान रविवार दोपहर को मोबाइल चोरी कर रहे युवक की जमकर पिटाई हो गई। वंदेभारत के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में स्टेशन पर भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए युवक ने मोबाइल चुराने का प्रयास किया लेकिन वह एक यात्री की नजर में चढ़ गया। वंदे भारत तो निकल गई उसके बाद भीड़ बदमाश पर टूट पड़ी। आरपीएफ के जवानों ने बदमाश युवक को इनसे छुड़ाया।
बता दें रविवार को नागपुर से पीएम मोदी ने वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शुभारंभ के दौरान इस ट्रेन सभी स्टेशनों पर लोगों के दर्शनों के रोका गया। वंदे भारत एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर दोपहर करीब 2:30 बजे पहुंची। इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थ। भाजपा के स्थानीय नेता व लोग ट्रेन के स्वागत के लिए पहुंचे। ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म क्रमांक एक पर पहुंची तो लोग इस भव्य ट्रेन को देखने लगे। झंडा लहराकर क्रू मेंबर्स का स्वागत किया गया। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक युवक मोबाइल चुराने का प्रयास करने लगा।
चार्जिंग में लगा मोबाइल कर रहा था पार
एक यात्री ने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा रखा था और वह वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने में व्यस्त हो गया। इधर वंदे भारत स्टेशन से रवाना होने लगी और उसी समय बदमाश युवक ने यात्री का मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट से निकाल लिया। युवक की इस हरकत को वहां एक अन्य यात्री ने देख लिया। फिर क्या था वंदे भारत का स्वागत करने पहुंची भीड़ इस ओर डायवर्ट हो गई युवक की पिटाई करने लगी। शोर सुनकर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाइश दी। काफी देर तक गहमा गहमी चलती रही इसके बाद लोग शांत हुए। फिलहाल आरपीएफ ने युवक को अपनी हिरासत में रखा है।





