दुर्ग। दुर्ग की लाड़ली बिटिया निवेदिता शर्मा को भारतीय वायु सेना में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला फ्लाइंग आफिसर बनने का गौरव प्राप्त होने जा रहा है। दुर्ग में पली-बढ़ी निवेदिता को 17 दिसम्बर को हैदराबाद स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में फ्लाइंग आफिसर की पदवी से विभूषित किया जाएगा। पोस्टिंग पर जाने से पहले निवेदिता शर्मा अपने घर दुर्ग भीआयेंगी।
शुरू से ही मेघावी रही निवेदिता शर्मा शहर के प्रतिष्ठित पंडित रमेशचंद, मनोज कुमार, रेवतीनंदन शर्मा परिवार से है। वे अशोक कुमार शर्मा (कास्ट एकांउटेट) भूतपूर्व प्रबंधक नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित, दुर्ग की वरिष्ठ पुत्री हैं। निवेदिता ने दुर्ग में कक्षा पाचवीं से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई माइल स्टोन, जुनवानी, भिलाई में की। इसके बाद कक्षा ग्यारहवी से कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई श्रीशंकरा स्कूल सेक्टर-10 से की तथा कामर्स स्नातक की पढ़ाई दुर्ग गर्ल्स कॉलेज दुर्ग से की है।
निवेदिता शर्मा ने AFCAT की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की इसके पश्चात एसएसबी परीक्षा वाराणसी में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया उसमें चयनित होने के बाद दिल्ली में मेडिकल फिटनेस में सफल होने के बाद ट्रेनिंग के लिए वायु सेना अकादमी आफिसर्स ट्रेनिंग हैदराबाद में शामिल हुई। निवेदिता के आफिसर्स अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग के पूरे टेस्ट सफलता पूर्वक पूरे किये। उन्हें अब 17 दिसम्बर को पासिंग आउट परेड में उन्हें फ्लाइंग आफिसर का दर्जा मिलेगा। हैदराबाद के आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में होने वाली परेड का सीधा प्रसारण डीडी वन एवं यूट्यूब पर सुबह 9 से 10 बजे तक कम्बाइण्ट ग्रेजुशन परेड एवं सुबह 10 से 10.50 तक ऐरोबेटिक डिस्प्ले होगा। इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बनने के लिए दुर्ग के लोग उत्सुक हैं।





