बलौदाबाजार-भाटापारा. बलात्कार के एक आरोपी को कोर्ट में सजा सुनते ही हार्ट अटैक आ गया। आरोपी युवक की चंद घंटे में ही मौत हो गई। दरअसल यह घटना बलौदाबाजार की है। रेप के दोषी युवक को जैसे ही कोर्ट ने 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई, चंद घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि हार्ट अटैक से कैदी के मौत हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है, जिसके बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा। कैदी हीरालाल पटेल बलौदाबाजार उपजेल में बंद था।
पॉक्सो कोर्ट में हुई सुनवाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरेली के रहने वाले हीरालाल पटेल पर इसी साल सितंबर में अपहरण और रेप का केस दर्ज हुआ था। नाबालिग लड़की से रेप के मामले में हीरालाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। इसी बीच 3 महीने बाद उसे जमानत मिल गई थी और वो छूटकर घर आ गया था। जमानत के बाद स्पेशल पॉक्सो अदालत में मामले का ट्रायल चल रहा था। इसी दौरान सजा मिलने के बाद उसे जेल में दाखिल कराया गया। गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने युवक की मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की है।





