रायपुर। राजधानी रायपुर की एक कुरियर कंपनी में आए पार्सल से हड़कंप मच गया है। दरअसल इस पार्सल में प्रतिबंधित ड्रग्स मिला है जिसकी सूचना पर इंदौर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों की टीम रायपुर पहुंची। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की शिकायत पर रायपुर के देवेन्द्र थाने में 22, 8 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस मामले में पाली कोरबा निवासी दिप्तीरानी भारद्वाज तथा महासमुंद निवासी संदीप कुमार चंद्राकर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इस सबंध में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने देवेन्द्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त दोनों संदिग्धों को सौंपा है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो इंदौर के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत रायपुर देवेन्द्र नगर स्थित मारूति कोरियर कंपनी के लिगल हेड राम यादव द्वारा एक मेल क्षेत्रीय निर्देशक एनसीबी इंदौर को किया गया। जिसमें मारूति कोरियर के रायपुर स्थित शाखा में एक पार्सल में संदिग्ध ड्रग होने की सूचना दी गई।
सूचना के बाद एनसीबी, इंदौर के क्षत्रीय निर्देशक महोदय के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसमें सुनिल कुमार वर्मा आसूचना अधिकारी, भानुप्रकाश उपाध्याय, कनिष्ठ सूचना अधिकारी, सुभाष मीणा, सिपाही तथा वाहन चालक के पी प्रवीण को नियुक्त किया गया । यह टीम गुरुवार 8 दिसंबर को रायपुर पहुंची। यहां से वे मारूति कोरियर कंपनी के आफिस पहुंचे और वह संदिग्ध पार्सल देखा।

पार्सल खोलकर देखने पर उसमें एक टीशर्ट के अंदर एक खाकी रंग के गत्ते के उपर चार पारदर्शी पालिथिन टेप के माध्यम से चिपकाई गई थी। जिसमें सफेद क्रिस्टल नुमा पदार्थ था। संदिग्ध पार्सल में रखे संदिग्ध पदार्थ की एनसीबी इंदौर की टीम के पास उपलब्ध ड्रग डिटेक्शन किट के माध्यम से प्रारंभिक जांच की गई जिसमें संदिग्ध मादक पदार्थ अवैध मैथाफेटामाईन ड्रग होना पाया गया। इसके बाद इसे भेजने वाले व इसके पाने वाले का पता लगाया गया। जिसमें भेजने वाली महिला की पहचान दिप्तीरानी भारद्वाज निवासी पाली कोरबा तथा प्राप्त कर्ता की पहचान महासमुंद निवासी संदीप कुमार चंद्राकर के रूप में हुई। दोनों को रायपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। इनके पास एक मारूती आल्टो कार CG 15 DD 5783 जब्त कर संदिग्ध पार्सल के साथ देवेन्द्र नगर पुलिस को सौंपा गया।




