राजनांदगांव. 11 दिसंबर से चलने वाली नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को राजनांदगांव में स्टॉपेज नहीं मिलने से स्थानीय सांसद और लोग नाराज हो गए हैं। राजनांदगांव भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए स्टॉपेज की मांग करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर स्टॉपेज की मांग की है।
लोगों ने मांगा स्टॉपेज
बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल में नागपुर से बिलासपुर के बीच 11 दिसम्बर से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज नहीं दिया गया है। इस ट्रेन का स्टॉपेज नागपुर से गोंदिया फिर दुर्ग से रायपुर फिर महासमुंद के बाद बिलासपुर में दिया गया है। ऐसे में राजनांदगांव में ट्रेन का स्टॉपेज नहीं होने से क्षेत्र की जनता में आक्रोश देखा जा रहा है। क्षेत्र की जनता की भावनाओं को देखते हुए सांसद संतोष पांडेय ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी चौबे को पत्र लिख कर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज राजनांदगांव स्टेशन में देने की मांग की है।
तत्काल निर्णय लेने की बात लिखी
सांसद पांडेय ने अपने पत्र में लिखा है कि राजनांदगांव कवर्धा क्षेत्र व्यापारिक व शैक्षणिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है। ऐसे में राजनांदगांव स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव क्षेत्रवासियों के लिए बहुत जरुरी है। सांसद संतोष पांडेय ने रेल मंत्री चौबे को तत्काल इस पर निर्णय लेकर स्टॉपेज देने का आग्रह किया है।
