श्रीकंचनपथ, डेस्क। विश्वकप को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारत की मेजबानी में हो रहे ब्लाइंड टी20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान की ब्लाइंड टीम को वीजा नहीं मिला है। भारत की ओर से उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया है। ब्लाइंड क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया (CABI) के अध्यक्ष जीके महंतेश ने इसकी जानकारी दी है।
बता दें इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत के नौ शहरों में हो रहा है। क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया (CABI) के अध्यक्ष जीके महंतेश ने बताया कि पाकिस्तान की टीम विश्व कप में भाग नहीं ले पा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार का फैसला है इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते। पाक टीम के भारत नहीं आने से फैन्स को तगड़ा झटका लगा है।

इस मामले में पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (PBCC) का भी पूरे मामले पर बयान सामने आया है। पीबीसीसी ने कहा, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पाकिस्तान टीम को अधर में छोड़ दिया है। पाकिस्तान विश्व कप जीतने का दावेदार था। पीबीसीसी ने यह भी कहा कि इस बात की काफी संभावना थी कि पाकिस्तान और भारत ब्लाइंड विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे और पाकिस्तान टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उसके पास विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका था। पीबीसीसी ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय ने राजनीतिक आधार पर पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।
