सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर बुआ ने अपने ही भतीजे को ठग लिया। दरअसल युवक नौकरी की तलाश में था और इस दौरान कोरबा एनटीपीसी में वेकेन्सी निकली। युवक को उसकी रिश्तेदार बुआ ने नौकरी लगाने का वादा किया और 1.70 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद न तो नौकरी लगी और न ही उसके रुपए वापस मिले। तंग आकर युवक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिले डिक्सी निवासी उमेश सागर एनटीपीसी में नौकरी के लिए आवेदन किया था। इस बीच जांजगीर जिले के लच्छनपुर निवासी इशिता सहिस उसकी मुलाकात हुई। इशिता उसकी रिश्ते में बुआ लगती है और उसने एनटीपीसी के अधिकारियों से अच्छी पहचान होने की बात कहते हुए आसानी से नौकरी लगवाने का दावा किया। इसके लिए उसने 1.70 लाख रुपए उससे ले लिए।
रुपए लेने के बाद युवक के पास नौकरी के लिए कभी कॉल नहीं आया। इस दौरान युवक ने अपनी बुआ से कई बार संपर्क किया तो हर बार आश्वासन देती रही। आखिरकार तंग आकर युवक ने पुलिस थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी बुआ को धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर लिया।





