कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए एक ओर मतदन हो रहे थे और दूसरी ओर झारखंड पुलिस भाजपा प्रत्याशी को तलाश रही थी। इस दौराप झारखंड पुलिस ने ब्रह्मानंद नेताम को किलेपार पोलिंग बूथ से हिरासत में ले लिया है। झारखंड पुलिस नेताम को कांकेर थाने ले जाना चाहती थी इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया।
झारखंड पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी को नेताम को हिरासत में ले लिया लेकिन उसे वहां से ले जाने में असमर्थ रही। भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच पूर्व मंत्री और चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ब्रह्मानंद नेताम को अपनी गाड़ी से साथ ले गए। मौके पर भारी भीड़ हो गई और इस दौरान भाजपा नेतओं ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
बीजेपी नेता शिवरतन शर्मा ने कहा कि 8 दिसंबर को बाद झारखंड पुलिस जहां बुलाएगी ब्रह्मानंद नेताम को वहां लेकर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि ऐन चुनाव के मौके पर भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ झारखंड सरकार से छत्तीसगढ़ सरकार से मिलकर यह चालबाजी की है। जनता इसका जवाब दे चुकी है और 8 दिसंबर को इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी।





