मनेंद्रगढ़. आरोपी को पकडऩे दूसरे राज्य में गई छत्तीसगढ़ पुलिस की गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस सड़क दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच पुलिसकर्मियों सहित छह लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट के पास शनिवार तड़के हुई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सीजी की मनेंद्रगढ़ पुलिस सवार थी। फिलहाल घायलों का जबलपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल एक एएसआई की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
वाहन चालक को आई झपकी
मनेंद्रगढ़ पुलिस एक आरोपी को लेकर मध्यप्रदेश के नीमच से वापस आ रही थी। जबलपुर में भेड़ाघाट के पास शनिवार तड़के 4 बजे ड्राइवर आकाश राजवाड़े को झपकी लग गई। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में वाहन चालक आकाश राजवाड़े की मौके पर मौत हो गई।
यह थे वाहन में सवार

वाहन में आरोपी राकेश कुमार तमर के साथ मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, एएसआई दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक प्रमोद यादव और आरक्षक जितेंद्र ठाकुर सवार थे। मनेंद्रगढ़ एसपी टीआर कोशिमा ने जबलपुर पुलिस ने घटना और घायलों के हालत के बारे में जानकारी ली है। मनेंद्रगढ़ पुलिस लगातार जबलपुर पुलिस के संपर्क में है।