दुर्ग। कुरियर कंपनी के कस्टमर केयर में फोन लगाने वाले शख्स को अंजान कॉलर ने 73 हजार का चूना लगा दिया। दरअसल पार्सल नहीं मिलने पर शख्स ने कुरियर कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल किया। इस पर पार्सल मिसप्लेस होने की जानकारी मिली। इसके बाद एक अन्य नंबर से कॉल आया और पार्सल की जिक्र छेड़कर कॉलर ने मोबाइल पर AnyDesk ऐप इंस्टॉल कराया और बातों में फंसा कर अकाउंट डिटेल लिया और ऑनलाइन ठगी कर दी। शख्स को जब समझ आया तो उसने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामला पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार क्या. नं. 04 बी.एस.पी. कलोनी रायपुर नाका वार्ड नंबर 47 निवासी राजेंद्र कुमार साहू 28 नवंबर को DTDC कोरियर के कस्टमर केयर नंबर 8670454135 पर फोन किया और कोरियर कंपनी से अपने एक पार्सल के बारे में पूछा। कुरियर कंपनी ने पता मिसमैच होना बताया और पता सुधारने के लिए वाट्सएप नंबर 911169659457 से https://scustomer 431.mfs.gg/q7Xpskt का लिंक मैसेज आया।
उसके बाद मोबाइल नंबर 917811035019 फोन आया कि वाट्सएप पर मैसेज आया है उस लिंक को ओपन करने कहा। इसके बाद AnyDesk इंस्टॉल कराया। लिंक ओपन करने प्रक्रिया पूर्ण होने पर 2 रुपए ट्रांसफर किया। कुछ देर बाद पैसा कटने का मैसेज आ गया। इसके बाद 30 नवंबर को 8 बार में कुल 73,002 रुपए मेरे खाता क्रमाक 10563885227 से निकलने का मैसेज मोबाइल में था। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि ऑनलाइन ठगी होने की जानकारी हुई। इसके बाद इस मामले में शिकायत की। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।
