राजनांदगांव. दूसरे लड़के से बात करने से खफा प्रेमी ने अपनी ही गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या से पहले नाबालिग से रेप किया फिर शव पैरावट में छिपाकर अपने घर चला गया। बेटी जब दो दिन तक घर नहीं पहुंची तब पुलिस ने प्रेमी पर शिकंजा कसा। सख्ती दिखाते ही प्रेमी ने हत्या की बात कबूल कर ली। यह दिल दहला देने वाली घटना मोहला थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिलने बुलाकर कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि बालोद जिले के मंगचुआ निवासी 27 वर्षीय महेन्द्र कुमार का मोहला थाना क्षेत्र के तेलीटोला निवासी 17 वर्र्षीय बालिका से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती थी। इस मामले को लेकर आरोपी महेन्द्र व मृतिका के बीच अक्सर विवाद होता था। बुधवार को आरोपी महेन्द्र ने प्रेमिका को कहीं पर मिलने के लिए बुलाया और गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपी के निशानदेही पर खलिहान पहुंची और पैरावट में छिपा कर रखे लाश को बरामद किया।
मारने से पहले किया रेप
टीआई ने बताया कि आरोपी ने बालिका को मारने से पहले उसके साथ रेप भी किया है। बातचीत के दौरान आरोपी ने बालिका का मोबाइल का मैसेज बॉक्स चेक किया। बालिका ने किसी अन्य युवक को मैसेज किया था। इस बात से आरोपी आक्रोशित हो गया और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लड़की की लाश को खलिहान में रखे पैरावट में छिपा दिया था। आरोपी पे्रमी को शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।





