बिलासपुर. बिलासपुर के एक थाने में आपस में ही वर्दी वाले भिड़ गए। दोनों इस कदर एक दूसरे के ऊपर हावी हो गए कि एक दूसरे की जान लेने पर आमदा हो गए। किसी तरह वहां मौजूद बाकी पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाया। जिसके बाद यह मामला शांत हुआ। एसएसपी पारुल माथुर तक जब दोनों पुलिसकर्मियों की थाने में मारपीट की घटना पहुुंची तो उन्होंने सख्त कार्रवाई करते हुए दोनों को लाइन अटैच कर दिया है। घटना सरकंडा थाने की है।
पहले हुई गाली-गलौज फिर मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले प्रधान आरक्षक और आरक्षक के बीच मारपीट हो गई। हेढ कांस्टेबल ने आरक्षक को गुम हुई युवती के संदर्भ में जांच की बात को लेकर अपने टेबल पर आने की बात कही, लेकिन आरक्षक ने ऐसा करने से मना कर दिया। दोनों पक्षों में इस बात को लेकर गाली-गलौज शुरू हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह ने आरक्षक तदबीर सिंह को पीट दिया। जिसके बाद एएससपी पारुल माथुर ने दोनों को लाइन अटैच कर दिया है।




