बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ में एक और चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर पकड़ाया है। बलौदा बाजार जिले में निवेशकों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए निवेश कराया और दफ्तर बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए बलौदा बाजार पुलिस ने बताया कि निवेशकों से 84 करोड़ 75 लाख की ठगी करने वाले प्रसाद लिमिटेड के डायरेक्टर शशांक बी भापकर (33 वर्ष) को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बलौदाबाजार पुलिस ने पुणे महाराष्ट्र में करीब 8 दिनों तक डेरा डाला। पुलिस को जानकारी मिली थी कि आरोपी पुणे की एक कॉलोनी में रहता है इसके बाद पुलिस वहां पहुंची। आरोपी काफी सतर्क रहता था इसके बाद भी पुलिस ने उसे दबोच लिया।

छत्तीसगढ़ में 19 एफआईआर दर्ज
चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमिटेड के डायरेक्टर शशांक बी भापकर ने विभिन्न समयावधि में निवेशकों की राशि को दोगुना करने का झांसा दिया था। चौकी लवन में चिटफंड कंपनी के खिलाफ 6 लाख 75 हजार 058 रुपए की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज है। कलेक्टर कार्यालय में पूरे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले से इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ कुल 21,684 आवेदन मिले थे। जिसमें 84 करोड़ 75 लाख 30 हजार 217 रुपए की रकम वापसी कराने की मांग की गई थी। वहीं इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ पूरे छत्तीसगढ़ में कुल 19 एफआईआर दर्ज है।
