बिलासपुर। शराब दुकाल हटाने के लिए बीते 6 दिनों से अनसन पर बैठे युवक पर हमला हो गया है। गुरुवार सुबह एक युवक पहुंचा और युवक को बेल्ट से पीट दिया। इस दौरान मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद आरक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में शराब की दुकान हटाने समाजसेवी युवक संजय आयल सिंघानी पिछले 6 दिनों से अपनी चिता बनाकर भूख हड़ताल पर हैं। यह शराब की दुकान सरकंडा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 63-65 अरविंद नगर बंधवापारा में स्थित है। शराब की दुकान के 50 मीटर के दायरे में स्कूल भी है। यहां आए दिन शराब पीकर हुल्लडबाजी होती रहती है और मारपीट की घटनाएं भी आम हो गई हैं। इसे देखते हुए मोहल्ले के लोग इस शराब की दुकान का विरोध कर रहे हैं। मोहल्ले वालों के अनशन का समाजसेवी युवक संजय आयल सिंघानी समर्थन करते हुए गांधी के भेष में बैठे हैं।
गुरुवार सुबह हुआ हमला
अनशन पर बैठे संजय पर गुरुवार की सुबह अचानक एक बाइक सवार युवक आया और बेल्ट से हमला कर दिया। यहां मौजूद आरक्षक ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसने अपना काम कर दिया। युवक पहले संजय से बात करने लगा और इसके बाद मौका देखकर बेल्ट से वार कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सरकंडा पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।





