रायपुर। राज्य को सात सिंचाई परियोजनाओं के लिए 29 करोड़ 40 लाख 81 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। कोरबा जिले में हसदेव बांगो परियोजना के तहत हसदेव तट नहर के बाइपास एवं विद्युत नहर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। एक सी.सी. लाइनिंग मरम्मत कार्य एवं 100 से 4400 मी. बाइपास नहर के सीसी की भी मरम्मत की जाएगी। लाइनिंग निर्माण कार्य हेतु रू. 85 लाख 14 हजार रुपये में से 3 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। हसदेव तट नहर पर 3 करोड़ 94 लाख 28 हजार रुपये की लागत से क्रास रेगुलेटर व एस्केप चैनल के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। कोरबा में सिंचाई कॉलोनी रामपुर में संभागीय कार्यालय की चारदीवारी के निर्माण के लिए एक करोड़ 83 लाख एक हजार रुपये जारी किये गये हैं।
तीन करोड़ 42 लाख 57 हजार रुपये मिनीमाता बांगो परियोजना के कार्यालय परिसर एवं कोरबा जिले के अन्य ढांचों के साथ-साथ एप्रोच रोड के जीर्णोद्धार एवं स्पिलवे ब्रिज के डेक स्लैब के नीचे बैरिंग को बदलने में 3 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग किया जायेगा। 1 करोड़ 44 लाख 13 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
मिनीमाता बांगो परियोजना बांध के सिंचाई जलद्वार, स्टाप लॉक, बाल्टी क्रमांक 04 के पानी को खाली करने के लिए गाईड रेल लगाने का कार्य एवं ई.डी.पी. हार्ड रॉक कटिंग के कार्य के लिए तीन करोड़ 70 लाख 35 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कोरबा जिले के विकासखण्ड पाली के अंतर्गत गुंजननाला व्यपवर्तन योजना के लिये 11 करोड़ 21 लाख 23 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं.





