सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज डेट एक बार फिर टल गई है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता की टीम की तरफ से दी गई है। बताया जा रहा है कि अब यह फिल्म अगले साल 7 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा राशि खन्ना और दिशा पाटनी भी नजर आने वाली हैं।
फिल्म का निर्माण हीरू जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा किया गया है, जबकि इसका निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। बता दें कि यह फिल्म इस साल 11 नवंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन तय समय पर काम पूरा न होने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक फिल्म में सिद्धार्थ रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हालांकि इसके बारे में मेकर्स ने अब तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ इन दिनों रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग में व्यस्त हैं।
शो में वह दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। इस सीरीज से जुड़े कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं जिनमें सिद्धार्थ एक्शन अवतार में दिखे हैं। इस शो के अलावा वह फिल्म ‘मिशन मजनू में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी दिखेंगी। गौरतलब है कि हाल ही में सिद्धार्थ इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थैंक गॉडÓ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी थी।
