जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लव जिहाद को लेकर जमकर बवाल मच गया। यहां मंगलवार रात सैकड़ों लोगों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया। यह पूरा मामला एक लड़की की मुस्लिम युवक के घर से मिलने से जुड़ा हुआ है। वहीं इस बीच युवती के धर्म परिवर्तन के शपथपत्र के सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसके सामने आते ही शहरवासी आक्रोशित हो गए।
मंगलवार सुबह दोनों समुदायों के युवाओं के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। समझाइश के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई, लेकिन शाम होते-होते मामले ने सांप्रदायिक रंग पकड़ लिया। युवती के समाज के लोग एकजुट होकर रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए एसपी कार्यालय पहुंच गए। वे आरोपी लड़के की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाकर उस पर कार्रवाई की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को इस मामले में जांच का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ।

यह है पूरा मामला
पूरा विवाद लगभग 15 दिन पहले उस समय शुरू हुआ, जब कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती घर से लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जशपुर कोतवाली पुलिस ने युवती को मुस्लिम युवक के घर से बरामद कर सखी वन स्टॉप केंद्र में भेजा। युवती ने काउंसलिंग में बताया कि वो मुस्लिम युवक शाहबाज अंसारी से प्रेम करती है और उसी के साथ रहना चाहती है। वो अपने माता-पिता के साथ नहीं जाना चाहती। इसके बाद युवती को युवक को ही सौंप दिया गया, लेकिन पूरे मामले में मंगलवार को तब माहौल गरमा गया, जब युवती का धर्म परिवर्तन करने का एक शपथ पत्र सामने आया।





