नई दिल्ली (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के कोरबा में 16 वर्षीय लड़की के साथ 2018 में दुष्कर्म के मामले में एक विशेष अदालत ने सोमवार को दोषी ठहराए गए एक महिला और दो युवकों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

लोक अभियोजक ने बताया कि दोषियों ने नाबालिग को बहला फुसलाकर घर से ले गये और उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ बारी- बारी दुष्कर्म किया। सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

सरकारी वकील ने कहा कि अदालत ने प्रत्येक धारा के लिए 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियुक्तों को अंतत: दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने से पहले मामले के संबंध में अदालत में कुल 16 गवाहों का परीक्षण किया गया था।
