भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी नगर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण के बाद रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नाबालिग को बहला फुसलाकर जबरिया अपने घर ले गया और वहां पर शादी करने का भरोसा दिलाकर उससे दुष्कर्म किया। इस मामले परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तीन दिन में नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया।
मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को नाबालिक को पिटौरा निवासी राजू ठाकुर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। वह नाबालिग को अपने गांव पिटौरा ले गया और वहां पर शादी करने का भरोसा दिलाकर उससे दुष्कर्म किया। बेटी के लापता होने पर परिजनों ने नंदिनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस को आरोपी का सुराग मिला और लगातार उसका लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास कर रही थी। आरोपी बार बार अपना लोकेशन बदल रहा था। रविवार को आरोपी रालू ठाकुर का लोकेशन ट्रेस हुआ और उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के चंगुल से नाबालिग को छुड़ाकर परिजनों के हवाले किया गया है। वहीं आरोपी राजू ठाकुर के खिलाफ धारा 366,376 (2) (एन) भादवि 56 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
