श्रीकंचनपथ, डेस्क। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के प्रति लोगों में भारी आक्रोश का माहौल है। इसका नजारा आज दिल्ली के एफएसएल कार्यालय के बाहर देखने को मिला। सोमवार शाम को जब पुलिस आफताब को लेकर एफएसएल कार्यालय से लेकर निकल रही थी तो उस समय उन पर हमले का प्रयास किया गया।
श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी आफताब वैन पर सवार हुआ और पुलिस उसे ले जाने लगी, तभी 4-5 लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक लोग उसकी वैन के बाहर तलवारें लेकर खड़े थे और वैन के पीछे दौड़ पड़े। हमलावरों ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं।
बताते चलें कि श्रद्धा वॉल्कर के मर्डर का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) लाया गया था। जहां कुछ हमलावरों ने उसपर तलवारों से हमला करने की कोशिश की। जैसे ही आफताब को पुलिस एफएसएल कार्यालय से निकालकर वैन में बैठाया इस दौरान कुछ लो वैन के पीछे तलवारें लेकर दौड़े। हमलावरों की कोशिश थी कि आफताब को बाहर निकाले।

इसके बाद आफताब के बचाव ने गन निकाली तो हमलावर पीछे हटे। चुंकि आरोपी आफताब पुलिस कस्टडी में है इसलिए उसकी सेफ्टी पुलिस के लिए जरूरी है। इधर आफताब पर हमला करने पहुंचे हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।




