जांजगीर-चांपा. अपने पति के निकम्मेपन से तंग आकर एक पत्नी ने उसकी हत्या कर दी। अपने बेटों के साथ लाश को ठिकाने लगाने का फिल्मी तरीका भी अपनाया। आरोपी पत्नी ने अपने नाबालिग बेटों के साथ मिलकर पति के लाश के हाथ-पांव बांधकर गांव के बाहर के पुराने कुएं में फेंक दिया। दो दिन चली जांच के बाद पुलिस ने महिला से हत्या का राज उगलवा लिया। यह दिलदहला देने वाली घटना नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम बुढऩपुर की है।
ऐसे हुआ मामला का खुलासा
पुलिस के अनुसार बुढऩपुर निवासी भंवर लाल सिंह कंवर, पिता दूजेराम (55) 22 सितंबर से लापता था। 23 नवंबर को उसका शव गांव के बाहर एक अनुपयोगी कुएं में मिला। घटना की खबर पाकर गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच की तो पता चला कि भंवरलाल की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

गला दबाकर की हत्या
पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मृतक की पत्नी ने बताया कि भंवर लाल कमाना खाना बंद कर दिया था। जिसके चलते घर में कलह का माहौल था। भंवर लाल आए दिन वाद विवाद करता था। जिसके चलते घर में विवाद की स्थिति निर्मित होती थी। जिसके चलते भंवर लाल की पत्नी ने भूरी बाई ने अपने नाबालिग बेटों के साथ मिलकर भंवर लाल का गला दबा दिया और शव को हाथ पांव को रस्सी में बांधकर गांव के बाहर जाकर अनुपयोगी कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने शनिवार को भंवर लाल की पत्नी भूरी बाई व उसके नाबालिग बेटे को धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड में भेज दिया। हत्या की गुत्थी सुलझाने में नगरदा थाना प्रभारी सीपी कंवर सहित उनकी टीम का योगदान रहा।
