दुर्ग। शहर के लुचकी पारा में युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 9 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है इनके बीच पुराना विवाद चल रहा था और इसी वजह से सभी ने मिलकर युवक को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों पर धारा 307, 427, 34 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार लुचकीपारा वार्ड नंबर 07 रहने वाले आकाश शर्मा पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ। इसी वार्ड के रहने वाले नरेश साहू, प्रवीण साहू, शंकर साहू, तुलेश साहू, अंकुश यादव, निखिल यादव, साहिल यादव, आशीष यादव व एक नाबालिग ने मारा था। इन युवकों ने पुरानी रंजिश में आकाश शर्मा पर हमला किया था। इससे उसे गंभीर चोट आई है और वह अस्पताल में भर्ती है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। एक-एक कर पुलिस ने इस मामले में नरेश साहू, प्रवीण साहू, शंकर साहू, तुलेश साहू, अकुश यादव, निखिल यादव, साहिल यादव, आशीष यादव एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई उप निरीक्षक देवादास भारती, प्र. आर. हरीशचंद, आरक्षक लव पाण्डेय आलउद्दीन एवं मिथलेश साहू का सराहनीय भूमिका रही।





