दुर्ग। छत्तीसगढ़ में इस माह के बिल में अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम सीएसपीडीसीएल द्वारा उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूली गई है। 400 रुपए मासिक बिल पटाने वाले के घर पर भी एक हजार से ऊपर का बिल आया। शनिवार को बिजली विभाग की इसी मनमानी के विरोध में दुर्ग भाजयुमो ने बिजली दफ्तर का घेराव किया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं विरोध प्रदर्शन में पैदल मार्च किया और बिजली दफ्तर पहुंचकर यहां पर बिजली के बिल भी जलाए।
भारतीय जनता युवा मोर्चा पटरीपार मण्डल ने यहा विरोध प्रदर्शन किया। भाजयुमो ने जवाहर नगर विधुत मण्डल के कार्यालय का घेराव किया गया। भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष कन्हैया देवांगन के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शन किया गया। बिजली बिल के बड़ी हुई प्रतियों को आग के हवाले कर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदेश सरकार के चुनावी जुमला में बिजली बिल हाफ के वादे को भी याद दिलाया गया।
इस प्रदर्शन में पूर्व महापौर चंद्रिका चन्द्राकर, मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल नितेश साहू, तेखन सिन्हा, सुनील अग्रवाल, देवनारायण, रत्नेश चन्द्राकर, कांशीराम कोसरे, दिलीप साहू, संदीप सुराना, प्रवीण सेन, जितेंद्र सिंह राजपूत, नीलेश सिन्हा, रूपेश यादव, आशीष पाण्डेय, मौसमी ताम्रकार, अंजू तिवारी, स्वरूप लाता पाण्डेय, करण निषाद सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक पहुचे थे।





