श्रीकंचनपथ, डेस्क । नौकरानी से नाजायज संबंध और फिर सैक्स के दौरान 67 साल के बुजुर्ग की मौत। यह चौंकाने वाला मामला कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरू का है। दरअसल यहां लगभग सप्ताह भर पहले सड़क किनारे एक शव मिला था। शव बेडशीट में लिपटा था। पुलिस ने शव की पहचान जेपी नगर के पुत्तनहल्ली निवासी बाला सुब्रमण्यन (67) के रूप में की। पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस को शुरूआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा था क्योंकि शव को पैक कर ठिकाने लगाने के इरादे से सड़क पर फेंक दिया गया। जब पीएम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस भी हैरान रह गई। पीएम रिपोर्ट में बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक से होने के बात सामने आई। अब सवाल यह था कि आखिर हार्ट अटैक से डेथ होने पर इनका शव सड़क पर कैसे आया। पुलिस ने इन्वेस्टीगेशन शुरू की तो उनका शक उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी पर गया। जब नौकरानी से पूछताछ हुई तो तो जो बात सामने आई उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया।
नौकरानी ने पुलिस को बताया कि 16 नवंबर को बाला सुब्रमण्यन (67) उनके घर पहुंचा था। नौकरानी ने पुलिस को बताया कि उसके बालासुब्रमनयम से नाजायज संबंध थे। वह अपने पोते को बैडमिंटन क्लास छोड़ने बाद शाम को उसके घर पहुंचा था। घर पहुंचने के बाद संबंध बनाने के दौरान अचानक उसकी मौत हो गई। नौकरानी ने बताया कि वह घबरा गई थी और कहीं हत्या का मामला दर्ज न हो जाए इस डर से उसने शव को बेडशीट में लपेट कर सड़क पर फेंक दिया था। इस काम में उसके पति व भाई ने भी उसकी मदद की थी। इसके बाद 17 नवंबर को बुजुर्ग का शव पुलिस को मिला था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बुजुर्ग की मौत का राज खुला।