भिलाई। सुपेला पुलिस व एंटी क्राइम व साइबर यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टे के बड़े नेटवर्क को तोड़ा है। पुलिस ने इस मामले में 18 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महादेव बुक, रेड्डी अन्ना एवं अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एप से ऑनलाइन जुड़े इन आरोपियों से बड़ी मात्रा में लैपटॉप व मोबाइल फोन बरामद किया है।
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस मामले में बताया कि एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट व थाने की टीम को भोपाल (मध्यप्रदेश) में पारस अर्बन सोसायटी अरेरा कालोनी व तिलक नगर के दो अलग-अलग मकानों में, दुर्ग-भिलाई के व्यक्तियों द्वारा ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के संचालन की सूचना मिली थी। इसके बाद एक विशेष टीम भोपाल मध्यप्रदेश के लिये रवाना की गई। सूचना के आधार पर पारस अर्बन अरेरा कॉलोनी अपोलो हॉस्पिटल के पास एक मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा रेड्डी अन्ना 5556 ब्रांच का संचालन कर रहे 08 व्यक्तियों को पकड़ा गया। उक्त ब्रांच के आरोपियों के कब्जे से 04 नग लेपटॉप, 21 नग मोबाईल जब्त किया।
इसके अलावा तिलक नगर दुर्गा मंदिर के सामने भोपाल में महादेव ब्रांच एवं बीबीबी बेट भाई 09 ब्रांच का संचालन कर रहे 10 आरोपियों को पकड़ा गया। उक्त बांच के आरोपियों के कब्जे से 08 नग लेपटॉप, 20 नग मोबाईल जप्त किया गया जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में रवि देवांगन कैलाश नगर बिरगांव रायपुर, रोहित साहू सुभाष चौक कैम्प 1 भिलाई, दीपिल सैनी पिता श्रीधर प्रसाद सैनी निवासी पटेली थाना सिविल लाईन सतना, देवेन्द्र यादव दाऊपारा मुंगेली, पप्पू वर्मा राजेन्द्र नगर उरला रायपुर, रविकांत प्रसाद, राधिका नगर उरला रायपुर, अक्षय अर्नाल्ड संत रविदास नगर कैम्प 2 भिलाई व रोशन कुमार अछोली मार्केट उरला रायपुर शामिल हैं। इसी प्रकार महादेव ब्रांच एवं बीबीबी बेट भाई के 9 ब्रांच से लवप्रीत सिंह जोन 3, खुर्सीपार, विकास शाह जोन 2 खुर्सीपार, अनिल लुकुंद रामनगर सुपेला, शुभम साहू कोनी बिलासपुर, विवेक सिंह सोनारी झारखण्ड, श्रीकांत देशमुख रामनगर, सलमान सिद्धिकी, अजय पासवान कैम्प 1 वृंदानगर सुमित मोहन नगर दुर्ग व पीनेश साहू भोईनापार लाटाबोर्ड बालोद को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्रआ संतोष मिश्रा, चंद्रशेखर वंजीर, सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक जगजीत सिंह, पंकज चतुर्वेदी, भावेश पटेल, नरेन्द्र सहारे, पन्ने लाल, अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, विक्रान्त यदु, थाना सुपेला से प्रआ आरक्षक संतोष शर्मा एवं आरक्षक सुरेन्द्र पटेल का सराहनीय भूमिका रही।




