रिसाली। सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान नहीं किए जाने के मामले में नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त ने कठोर अल्टीमेटम मेसर्स पी. वी. रमन को दिया है। आयुक्त ने सफाई मित्रों का भुगतान 24 घंटे के भीतर करने कहा है। अन्यथा रिसाली नगर पालिक निगम लाभांश राशि को राजसात करेगा।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम रिसाली की सफाई व्यवस्था मेसर्स पी. वी. रमन को दिया गया है। एजेंसी ने क्षेत्र की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था करने सफाई मित्र रखा हुआ है, किन्तु सितम्बर पेड अक्टुबर का वेतन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। इसी बात को लेकर सफाई मित्र आयुक्त को 2 दिन पूर्व ज्ञापन भी सौंपा था। ठेकेदार द्वारा 2 दिन बाद भुगतान नहीं करने पर सफाई मित्र गुरूवार को आंदोलन करने आमदा हो गए, हालांकि समझाईश के बाद सफाई मित्र जैसे तैसे वापस हुए इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त आशीष देवांगन ने 24 घंटे की मोहलत देते हुए नोटिस जारी किया।
जाने नोटिस में क्या
आयुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि सफाई कार्य का मासिक भुगतान 16 नवम्बर 2022 को किया जा चुका है, किन्तु 8 दिन व्यतित हो जाने के बावजुद प्लेसमेंट सफाई मित्रों का वेतन भुगतान नहीं किया गया है। आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मियों का पारिश्रमिक भुगतान 24 घंटे के भीतर नहीं होने पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही मानते हुए लाभांश राशि को राजसात किया जाएगा। साथ ही ठेका अनुबंध अविलंब निरस्त कर फर्म का नाम काली सूची में दर्ज किया जाएगा।
नोटिस में नियमित वेतन करने दिया निर्देश
उल्लेखनीय है कि अनुबंध के मुताबिक फर्म को श्रमिकों का वेतन हर माह के 10 तारिख तक किया जाना है। इसके बाद भी मेसर्स पी. वी. रमन नियमों का उल्लंघन लगातार कर रहा है। आयुक्त आशीष देवांगन ने नोटिस में स्पष्ट निर्देश दिए है कि अनुबंध शर्तो का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए।