बिलासपुर. अवैध शराब पकडऩे गए पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर कोचिया और कुछ ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आरोपी यही नहीं रूके उन्होंने पूरे टीम को जान से मारने की धमकी दी और पुलिस आरक्षक की वर्दी भी फाड़ते हुए
टीम की गाड़ी में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम भिल्मी की है। आरोपियों के हौसले बुलंद देख आबकारी विभाग को बिना कार्रवाई के बैरंग लौटना पड़ा। टीम ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
कार्रवाई करने गई थी टीम
सीपत के ग्राम भिल्मी में शराब पकडऩे पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर कोचिया व कुछ ग्रामीणों ने हमला करते हुए वाहन में तोडफ़ोड़ कर दी, आरक्षक की वर्दी फाड़ दी और वहीं पर दफनाने की धमकी भी दी गई। घायल आबकारी अधिकारियों ने सीपत थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार आबकारी उप निरीक्षक सीपत वृत प्रदीप पिता शंकर लाल वर्मा (28) बुधवार सुबह अवैध तरीके से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर टीम के साथ भिल्मी पहुंचे। टीम ने भिल्मी निवासी सुमित वर्मा पिता दिनेश वर्मा के घऱ दबिश दी। टीम को सुिमत के घर में हाथ भट्टी से बनी 85 लीटर शराब मिली। आरोपी के घर से टीम ने कच्ची महुआ शराब जब्त की और आरोपी कोचिए सुमित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी विभाग की टीम आरोपी सुमित को गाड़ी में बैठा ही रही थी कि इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर टीम को घेर लिया और अचानक हमला कर दिया।
पुलिस गाड़ी में की तोड़-फोड़
ग्रामीण गाड़ी में तोड़ फोड़ करते हुए उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा, आबकारी उप निरीक्षक आनंद वर्मा, मुकेश पाण्डेय, रमेश दुबे, ऐश्वर्य मिंज, आबकारी मुख्य आरक्षक जनकराम जगत, आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय, निरंजन डडसेना, कल्याण कहरा, प्रभुवन बघेल व उपेन्द्र सिंह के साथ गाली गलौज कर झूमाझटकी करने लगे।
फाड़ी वर्दी
कोचिए सुमीत वर्मा को छुड़ाने व कार्रवाई न करने का दवाब बना रहे ग्रामीणों ने आरक्षक उपेन्द्र सिंह को घेर लिया। आरक्षक उपेन्द्र सिंह की कोचिए व महिलाओं ने वर्दी फाड़ दी और मारकर दफनाने की धमकी दे रहे थे। भारी विरोध के बीच आबकारी टीम किसी तरह गांव से निकल पाई।
लाठी से किया हमला
ग्रामीणों की भीड़ ने टीम पर लाठी से हमला कर दिया। हमले के बीच आबकारी विभाग की टीम किसी तरह कोचिए सुमित वर्मा को गिरफ्तार कर अपने साथ बिलासपुर लेकर पहुंची और न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है। दूसरी तरफ उपनिरीक्षक प्रदीप वर्मा ने सीपत थाने पहुंच कर आबकारी टीम पर हमले की शिकायत दर्ज कराई है।