नारायणपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा ब्लॉक के आश्रम शालाओं से लापता हुए चार छात्राओं की तलाश में निकली जिला प्रशासन की टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम जब छात्राओं का लोकेशन तलाशते हुए तमिलनाडु पहुंची तो वहां ईंट भ_े पर मजदूरी का कार्य कर रहे छत्तीसगढ़ के 16 नाबालिगों को भी छुड़ाकर साथ ले आई। इनमें नारायणपुर सहित अन्य जिले की 12 लड़कियां और 4 लड़के शामिल है। जानकारी के अनुसार जिले के ओरछा ब्लॉक में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय एवं आदर्श कन्या शिक्षा परिसर की 4 छात्राएं अचानक 13 नवम्बर को लापता हो गई थी।
थाने में कराई थी परिजनों ने रिपोर्ट
इन छात्राओं लापता होने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने 2 दिन बाद ओरछा थाने में छात्राओं के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे पुलिस छात्राओं की खोजबीन में जुट गई। इस खोजबीन के दौरान छात्राओं के तमिलनाडु में होने की सूचना मिल गई थी। इससे कलेक्टर ने 8 सदस्यीय 2 टीम का गठन कर इनको तमिलनाडु के लिए रवाना किया था। इससे जिला प्रशासन की टीम ने तमिलनाडु के करूर जिले के ईट भट्टे में दस्तक दी थी। इस ईट भट्टे में ओरछा की 4 छात्राएं मजदूरी का कार्य कर रही थी। इन छात्राओं के साथ अन्य नाबालिग भी मजदूरी का कार्य कर रहे थे।