दुर्ग. दुर्ग संभागायुक्त महादेव कावरे ने खैरागढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भूआर्य को निलंबित कर दिया है। बीईओ ने कमिश्नर के निर्देश का समय पर पालन नहीं करते हुए शासन की योजनाओं को संचालित करने में लापरवाही बरती। इसी के चलते बीईओ पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
निरीक्षण के लिए निकले थे कमिश्नर
दुर्ग संभाग आयुक्त महादेव कावरे बुधवार को नव निर्मित जिला खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान का दौरा करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने जिला के प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। कक्षा में जाकर बच्चों से बात की साथ ही स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में शौचालय नहीं बना है। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए संभागायुक्त ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ महेश भूआर्य को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया।
बच्चों को नहीं मिल रहा मध्यान्ह भोजन
स्कूल के बच्चों ने कमिश्नर को बताया कि पिछले एक महीने से उन्हें स्कूल में मध्यान्ह भोजन भी नहीं मिल रहा है। इस पर कमिश्नर काफी नाराज हुए। उन्होंने कह कि ऐसा करके शासन की महत्वपूर्ण योजना में शासकीय कार्य में लापरवाही बरती गई है। निलंबन के दौरान बीईओ का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया गया है।





