भिलाई। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अन्तर्गत शहर के वार्डो में ई श्रम व श्रमिक पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, श्रम आयुक्त श्रद्धा केशरवानी, श्रम विभाग से अर्चना धुर्व, ईडिस्ट्रिक मैनेजर श्रुति अग्रवाल, सी एस सी मैनेजर अवधेश साहू के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन मेंं ई-श्रम व श्रमिक कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। नागरिको से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक पंजीयन शिविर में पहुँचकर इसका लाभ अवश्य उठाएं।
इसी क्रम में नगर पालिक निगम जोन-2 लोक सेवा केंद्र से उमेश पटेल और रविन्द्र ने बताया कि शिविर में 5 ई-श्रम कार्ड व 35 मजदूर कार्ड वार्ड क्रमांक-9 गौतम नगर सुपेला भिलाई में बनाया गया है। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।
आवेदक शिविर में दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ पहुँचे, इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर एवं परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। शिविर हेतु निरीक्षकों की नियुक्ति की गयी है।