भिलाई. भिलाई नगर निगम के कैंप 1, 2 और खुर्सीपार में डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया है। यहां डायरिया से एक बच्ची और एक युवक की मौत हो गई है। वहीं 43 से ज्यादा लोग उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला और बीएम शाह अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार जेपी नगर निवासी 27 साल के युवक की बुधवार को डायरिया से मौत हो गई। वहीं कक्षा 5 वीं की छात्रा एम बांधवी की डायरिया से मौत हो गई है।
महापौर और कमिनर पहुंचे निरीक्षण करने
बुधवार को डायरिया से मौत की सूचना मिलते ही नगर निगम भिलाई में हड़कंप मच गया। शाम को निगम भिलाई महापौर, निगम कमिश्नर सहित आला अधिकारी मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार डायरिया संक्रमित इस क्षेत्र में लंबे समय से निगम से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जो लोग बोर का पानी पी रहे हैं उनके घर में कोई बीमार नहीं पड़ा है। वहीं निगम के नल से पानी पीने वाले हर दूसरे घर में लोग उल्टी, दस्त की शिकायत से परेशान हैं।