दुर्ग. नगरीय निकाय चुनाव के तहत 21 दिसम्बर को होने वाले पार्षद चुनाव नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही भाजपा प्रत्याशियो को जीताने अब भाजपा ने कमर कस ली है और वार्डो में बैठको का दौर प्रारम्भ कर जनसम्पर्क अभियान की शुरुवात कर दी है इसी क्रम में मरार पारा वार्ड क्रं.5 शीतला नगर में सभी भाजपा कार्यकर्ताओ की संयुक्त बैठक महापौर चंद्रिका चंद्राकर की प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमे वार्ड 5 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सती विजय ताम्रकार को सर्वसम्मति से विजय बनाने जनसम्पर्क अभियान आरम्भ किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश ताम्रकार,जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन मो रजा खोखर मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार,बृजेश शुक्ला,अमृत महोबिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने दुर्ग शहर के विकास को भाजपा की देन बताते हुए कहा कि नगर निगम में विगत 20 वर्ष के शासन कॉल में शहर की गली कुचों तक विकास की चमक पहुंची है किंतु कांग्रेस शासन आते ही विकास कार्यो में ब्रेक लग गया है अतः भाजपा प्रत्याशी को जिताकर निगम में फिर बीजेपी सरकार बनाए निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा कि विकास के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है इस लिए सभी को एकजुट होकर वार्ड 5 में इस बार भाजपा का पार्षद बनाने का आव्हान किया।जन सम्पर्क के तहत शीतला नगर आमा तालाब क्षेत्र के मतदाताओ के घर पहुचकर अपील किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्याम लाल चंद्राकर,भरत पटेल,नारायणी देवांगन,बसन्त कुमार,रवि सोनी,ममता यदु,द्रोपदी यदु,कुमारु चंद्राकर आरती यदु,रमला पटेल,रानू साहू,तेजस्वी साहू,रूखमणी साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।