सुकमा. सुकमा जिले के आखिरी छोर पर बसे कोंटा में सोमवार सुबह एसबीआई बैंक का एक कैशियर शबरी नदी में डूब गया। कैशियर कार्तिक मास के आखिरी सोमवार को नदी में नहाने गया था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कोंटा एसबीआई बैंक में पदस्थ कैशियर तिरुपति राव को गहरे पानी में डूबते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस स्थानीय नाविकों के सहारे कैशियर को तलाशने में जुटी है। अब तक तिरुपति राव का पता नहीं चल पाया है।
नहीं हुआ नदी की गहराई का अंदाजा
कार्तिक मास के आखिरी सोमवार को शबरी नदी में नहाने गए तिरुपति राव को नदी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाया और वो गहरे पानी में डूबता चला गया। कैशियर की दो साल से कोंटा में पोस्टिंग है। वह आंधप्रदेश के विजयनगरम जिले के बोब्बिली गांव का निवासी है। लोगों ने बताया कि तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। इधर बेटे के पानी में डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।