उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन की बोगी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसा उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर इंदौर-रतलाम पैसेंजर ट्रेन में हुआ। रविवार आधी रात करीब 11.45 ट्रेन की बोगी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मियों ने फायर इक्वीपमेंट से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हुआ नहीं। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की ट्रेन में कोई पैसेंजर नहीं था।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-रतलाम-बीना पैसेंजर ट्रेन नागदा स्टेशन से उज्जैन शाम 7.40 पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी। आखिरी स्टापेज होने के कारण ट्रेन यहां खाली हो गई। इसके बाद इसे पांच से हटाकर प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ा किया गया। दूसरे दिन सुबह 8 बजे यह पैसेंजर ट्रेन इंदौर के लिए रवाना होनी थी लेकिन इससे पहले रात 12 बजे इसमें आग लग गई। जीआरपी के अनुसार आग का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।