आगरा (एजेंसी)। पत्नी के साथ बेवफाई कर अपनी प्रेमिका के घर रात बिताता पकड़ा गया सिपाही, और हो गई जमकर कुटाई। आगरा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही के एक युवती से संबंध हो गए। वो अपनी प्रेमिका के साथ उसके घर पर रात को रुकता था। घटना की जानकारी घर वाली को हो गई थी, जिसके बाद वो अपने पति की जासूसी करने लगी। शनिवार रात को भी पति प्रेमिका के पास गया था। इसकी जानकारी पर पत्नी भी पीछा करते हुए पहुंच गई। उसने पहले थाना एत्माद्दौला पुलिस को जानकारी दी। वह टेडी बगिया क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका के घर पहुंच गई। दरवाजा खटखटाया तो सिपाही और उसकी प्रेमिका आए।
पत्नी को बाहर खड़ा हुआ देखकर सिपाही के होश उड़ गए। सिपाही और उसकी पत्नी के बीच जमकर मारपीट व हंगामा होने लगी। पत्नी ने पति की प्रेमिका को भी पीट दिया। पुलिस सिपाही को थाने ले आई है। पत्नी ने पति के खिलाफ तहरीर दी है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति अपनी प्रेमिका के साथ चोरी छिपे रह रहा था। इसकी जानकारी उसको लग गई। पति जब भी बाहर रहता था, वह यही बताता था कि वह स्पेशल टीम में तैनात है। इस कारण उसे टास्क पर जाना पड़ता है। मगर, पति की बातों पर पत्नी को शक हो गया और उसकी जासूसी करने लगी। एक दिन उसे पता चल गया कि पति प्रेमिका से मिलने जाता है फिर उसने पति को घेरने की योजना बनाई।
शनिवार को पति के प्रेमिका के पास जाने पर थाना एत्माद्दौला पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद सारी घटना बताई। उसका साथ देने के लिए पुलिस फोर्स भी रवाना हो गई। दरवाजा खटखटाया तो उसका पति व प्रेमिका ने दरवाजा खोल दिया। सिपाही को देखकर वह आपा खो बैठी और उसमें दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों के बीच काफी देर तक हंगामा होने लगा। वहीं मौके पर मौजूद थाना पुलिस के साथ भी सिपाही ने अभद्रता कर दी। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई ।
एत्माद्दौला में तैनात रह चुका है सिपाही
करीब पांच साल पूर्व सिपाही थाना एत्माद्दौला में रहा है। इस समय उसके चर्चे दूर-दूर तक थे। प्रभारी निरीक्षक एत्माद्दौला का कहना है सिपाही नशे की हालत में था। पत्नी की सूचना पर टेढ़ी बगिया पहुंचे थे। सिपाही को पकड़कर थाने लाए हैं। पूछताछ की जा रही है। पत्नी ने तहरीर दिवस पर जांच की जाएगी।