श्रीकंचनपथ डेस्क। मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड जेल की हवा खा रहे आम आदमी पार्टी के मंत्री सतेन्द्र जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वे मसाज कराते दिख रहे हैं। बेड पर लेटे सतेन्द्र जैन कुछ कागज के पन्ने देख रहे हैं और नीचे बैठा शख्स उनके पैरों की मालिश कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। आखिर जेल के बंदी को इस तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट कैसे दिया जा रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आप सरकार ने जेल नियमों का उल्लंघन किया और सजा की जगह सत्येंद्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा दिया जा रहा है। इससे पहले सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने भी कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी कि सतेन्द्र जैन को तिहाड़ जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इसके बाद इडी ने सत्येंद्र जैन से संबंधित समस्त डेटा गृह मंत्रालय को भी दिया था।
ईडी का आरोप है कि सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में रहते हुए जेल अधिकारियों की मिलीभगत से विशेष सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। अब वीडियो सामने आने के बाद इसकी पुष्टि भी हो गई है। हालांकि ईडी की शिकायत के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के चीफ सेक्रेट्री से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी और इसके बाद जेल नंबर 7 के सुपरिटेंडेंट अजित कुमार को सस्पेंड कर दिया गया था।

30 मई को हुए थे गिरफ्तार
बता दें ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले अप्रैल महीने में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत सतेन्द्र जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं। सतेन्द्र जैन पर आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई और कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपए की ब्लैक मनि को व्हाइट किया था।




