बालोद. बालोद में रेलवे जीएम की स्पेशल ट्रेन से कटकर एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम पाररास रेलवे फाटक के पास की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घुघसीडीह दुर्ग निवासी हीरालाल पटरी पर आकर सो गया और ट्रेन ऊपर से गुजरने पर कटने से उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग की क्षत विक्षत लाश देखकर घटनास्थल पर भीड़ लग गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शनिवार को पीएम करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
रेलवे जीएम लौट रहे थे निरीक्षण से
रेलवे पुलिस ने बताया कि मृतक 12 बजे की ट्रेन से मरोदा से टिकट लेकर बालोद आया था। वहीं रेलवे के जीएम रायपुर से भानुप्रतापपुर तक निरीक्षण में गए थे। स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण कर रायपुर जाते समय बालोद के पास उसी ट्रेन के सामने लेटकर वृद्ध ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। शनिवार सुबह उनके परिजन बालोद आएंगे। शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। आत्महत्या की वजह का फिलहाल पता नहीं चला है।




