पिछले दिनों छोटे पर्दे के गलियारों में इस खबर ने खूब तूल पकड़ा कि अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में एंट्री ले रही हैं। प्रशंसक इस खबर से फूले नहीं समाए और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खुशी जाहिर करने लगे। खबर आने लगी कि रिद्धिमा की एंट्री से घर में धमाल होने वाला है। अब आखिरकार खुद अभिनेत्री ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है।
रिद्धिमा ने ट्वीट कर इन अफवहों का खंडन किया। उन्होंने लिखा, मैं बिग बॉस 16 का हिस्सा नहीं बनने वाली हूं। जल्द ही मैं अपने प्रशंसकों को एक नया सरप्राइज दूंगी। मैं क्या करने वाली हूं, आप अंदाजा लगाते रहें। बीते दिनों चर्चा थी कि रिद्धिमा बतौर वाइल्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस 16 से जुडऩे वाली हैं। उनकी एंट्री शो में तय मानी जा रही थी, लेकिन रिद्धिमा ने इस खबर को खारिज कर दिया है।
रिद्धिमा पिछले साल बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो के डिजिटल संस्करण को पिछले साल फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। इसका प्रसारण वूट पर किया गया था। शुरुआत में रिद्धिमा शो की मजबूत प्रतिभागी बनकर उभरी थीं, लेकिन अचानक वह शो से बाहर निकल गई थीं। रिद्धिमा के अचानक बाहर जाने से उनके फैंस नाराज हो गए थे। फिर उनका नाम बिग बॉस 15 के लिए भी सामने आया था।
रिद्धिमा ने टीवी पर धारावाहिक बहू हमारी रजनीकांत से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। इसी शो से वह लोगों के बीच लोकप्रिय हुई थीं। इसके बाद वह यो कि हुआ ब्रो, आई एम बिकॉज ऑफ अस, हैवान द मॉनस्टर जैसे शोज में भी दिखीं।
बिग बॉस 16 के घर में इस समय सिगरेट के चलते घमासान मचा हुआ है। कप्तान बनने से पहले साजिद खान खुल्लम-खुल्ला सिगरेट पीते दिखे थे, जिसके बाद बिग बॉस ने स्मोकिंग रूम को लॉक कर दिया था। स्मोकिंग रूम के बंद होते ही सितारे बिग बॉस से माफी मांगते नजर आए। दूसरी तरफ साजिद ने अर्चना गौतम पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। शो के आने वाले एपिसोड में साजिद और अर्चना की जबरदस्त लड़ाई होने वाली है।
अब तक बिग बॉस 16 के घर से तीन प्रतिभागियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। इसमें श्रीजिता डे, मान्या सिंह और गोरी नागोरी का नाम शामिल है। बिग बॉस 16 का प्रसारण 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था। शो में शिव ठाकरे, प्रियंका चहर चौधरी, अंकित गुप्ता, अर्चना गौतम, अब्दु रोजिक और सौंदर्या शर्मा के खेल की तारीफ हो रही है। बहरहाल, देखते हैं कि इस बार बिग बॉस के घर से कौन बेघर होता है।
बिग बॉस 16 टीआरपी के मामले में आगे बढ़ता दिख रहा है। यह केबीसी 14 को पछाड़ तीसरे नंबर पर है। अर्चना गौतम के ट्विस्ट के बाद बिग बॉस 16 को लोग एकदम से पसंद करने लगे हैं। शो में दर्शकों की दिलचस्पी जागी है।