भिलाई. मरोदा डैम में डूबने से दसवीं के एक छात्र की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों ने मृतक छात्र का शव डैम से बाहर निकाला। मृतक छात्र अपने दस दोस्तों के साथ गुरुवार दोपहर को डैम के किनारे पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान वह नहाने के लिए पानी में उतर गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर बेटे का शव देखकर परिजन बिलख उठे। उन्होंने कहा कि अगर उसके दोस्त जल्दी बता देते तो शायद बेटे की जान बच जाती।
दोस्तों ने चार घंटे बाद बताया
उतई थाना पुलिस ने बताया कि मृत छात्र भिलाई के सेक्टर 10 का रहने वाला है। गीतांश हिरवानी गुरुवार को डैम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया। छात्र के दोस्तों ने बताया कि वे सभी एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच गीतांश डैम के पानी की ओर गया और उतरकर नहाने लगा। जब दस मिनट बाद वह वापस नहीं आया तब जाकर देखा तो वह कहीं दिखाई नहीं दिया। इसके बाद हम सभी बहुत डर गए थे। इसलिए काफी देर बाद सबको बताया कि गीतांश डैम में डूब गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।





