कांकेर. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इधर भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद के साथ नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए।
कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने नामांकन दाखिल करने से पहले शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत होगी। सर्व आदिवासी समाज की नाराजगी दूर करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि समाज के नेताओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लूंगी। वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि लोगों को स्व. मनोज मंडावी के कार्य याद हैं। उन्होंने आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को रमन सरकार की देन बताया।
भाजपा की जीत तय

कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के सभी बड़े नेता भी आज भानुप्रतापपुर में मौजूद हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में जनता ने मन बना लिया हैं कि कांग्रेस को सबका सिखाना है। उन्होंने सवाल किया कि आम आदमी पार्टी और जनता कांग्रेस मैदान में नहीं है, तो इसका फायदा किसको मिलेगा? वहीं कहा कि कोई कितना भी इधर-उधर कर ले लेकिन बीजेपी ही जीत कर आएगी। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी।




