जशपुरनगर. जशपुरनगर के दृष्टिबाधित स्कूल में छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वो तो गनीमत रही कि स्कूल के कर्मचारियों ने छात्र को फंदे पर लटकते हुए देख लिया और उसकी जान बच गई। इस घटना के बाद विद्यालय के जिम्मेदार लोगों ने प्रशासन को बगैर जानकारी दिए आत्महत्या की कोशिश करने वाले छात्र को उसके घर भेज दिया है। छात्र जिले के मनोरा क्षेत्र का रहने वाला है।
बनवासी कल्याण आश्रम के सदस्य पहुंचे जांच करने
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को धीरे-धीरे यह बात स्कूल कैंपस से बाहर आ गई। स्थानीय नागरिक और बनवासी कल्याण आश्रम के सदस्य गंगाराम भगत को जब इस मामले की जानकारी मिली तो वो अपनी टीम के साथ संस्था में पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पहले तो संस्था के कर्मचारियों ने मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की लेकिन बाद में उन्होंने यह कबूल किया कि छात्र आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था। वह सुरक्षित है उसे किसी भी प्रकार का शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है उसे उसके घर भेज दिया गया है।
एसडीएम ने लगाई जमकर फटकार
संस्थान के बाबू बेदप्रकाश कुलदीप ने बताया कि छात्र को कुछ नहीं हुआ है इसलिए उसे डॉक्टर के पास नहीं ले जाया गया। जानकारी के अनुसार यह मामला जब जशपुर एसडीएम श्यामा पटेल के पास पहुंचा तो उन्होंने दूरभाष पर संस्था के जिम्मेदार लोगों को जमकर फटकार लगाई और उन्हें संस्था के जिम्मेदार अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारियों को मामले की सूचना देने के निर्देश दिए।





