कोरबा। कोरबा में गुरुवार सुबह एचपी कंपनी के गैस टैंकर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक किसी काम से निकले थे। इसी दौरान टैंकर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी तो चालक टैंकर छोड़कर भाग निकला। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बुंदेली निवासी फुलेश्वर सिंह और जेंजरा निवासी मुकेश कुमार आपस में रिश्तेदार थे। दोनों गुरुवार सुबह किसी काम से बाइक पर बांकी मोंगरा से बुंदेली के लिए निकले थे। अभी वे ढेलवांडीह बाईपास पर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे गैस टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे।
सिर पर चोट लगने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है फुलेश्वर सिंह बाइक चला रहा था, जबकि मुकेश कुमार पीछे बैठा हुआ था।
कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि पुलिस आरोपी टैंकर चालक की तलाश कर रही है। इस संबंध में कंपनी को भी सूचित किया जा रहा है। दोनों युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। उनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।