बिलासपुर. सगौन पेड़ की कटाई की जांच करने पहुंचे फॉरेस्ट विभाग के रेंजर और वनकर्मियों को एक तस्कर ने न सिर्फ पीटा बल्कि टंगिया उठाकर जान से मारने तक की धमकी दे डाली। घटना बेलगहना क्षेत्र की है। जहां प्रतिबंधित सगौन पेड़ कटाई की सूचना पर वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र की रेंजर 10 सदस्यीय टीम के साथ ग्राम करवा पहुंचीं। लकड़ी तस्कर के यहां रखे सागौन के सिलपट को जब्त कर घर की तलाशी लेने वारंट दिया, तो आरोपी ने उसे फाड़ दिया। जब उसे समझाने की कोशिश की गई तो वह वनकर्मियों की पिटाई कर टंगिया लेकर मारने दौड़ गया। जान बचाकर भागे वन कर्मियों ने बेलगहना चौकी में पूरे मामले शिकायत की है। पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
रेंजर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र बेलगहना में पदस्थ चंद्राणी वंदे पति डॉ. दिलीप कुमार (33) रेंजर हैं। उन्हें सूचना मिली की करवा निवासी राजू पात्रे ने प्रतिबंधित सगौन का पेड़ काटा है। इस पर चंद्राणी अपनी 10 सदस्यीय टीम डिप्टी रेंजर रवि कुमार जगत, अशोक कुमार साहू, मनोज करियाम, उपेंद्र कुमार देवांगन, क्षेत्ररक्षक नंदकिशोर सिंह, अरविंद बंजारे, चौकीदार शिवकुमार यादव व उडऩदस्ता वाहन चालक शिवकुमार यादव के साथ शासकीय वाहन सीजी 04 जेडी 3592 में मौके पर पहुंचे। सोमवार दोपहर 2.30 बजे ग्राम करवा में आरोपी राजू पात्रे के घर पर दबिश दी।
मौके से हुआ फरार

आंगन में सागौन की लकड़ी से बना हुआ फर्नीचर व सिलपट पड़ा हुआ था। रेंजर ने लकड़ी के संबंध में पूछताछ करने वारंट दिया तो लकड़ी तस्कर राजू ने फिल्मी स्टाइल में वारंट को फाड़ कर वन विभाग अमले पर फेंक दिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच उसने टंगिया लेकर जान से मारने धमकी देते हुए दौड़ाया। वन अमला किसी तरह जान बचाकर भागा और बेलगहना चौकी पहुंच कर मामले की शिकायत की। पुलिस शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, गाली-गलौज की धारा के तहत अपराध दर्ज आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह महिलाओं की आड़ लेकर मौके से फरार हो गया है।




