बिलासपुर। लंबे समय से एक ही थानों में जमे पुलिस कर्मियों की तबादला आदेश जारी किया है। बिलासपुर एसएसपी पारूल माथुर (Parul Mathur) ने प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का बड़ी संख्या में तबादला किया है। इनका तबादला आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है। जारी सूची के अनुसार SSP पारुल माथुर ने 22 प्रधान आरक्षकों और 30 आरक्षकों का तबादला किया है। इन पुलिस कर्मियों के थाने बदले गए हैं। सर्वाधिक बदलाव पचपेड़ी थाने में किया गया। यहां के सभी आरक्षकों को बदल दिया गया है। पचपेड़ी थाने के 15 आरक्षकों का तबादला अलग अलग थानों में किया गया है।
देखें पूरी सूची


