श्रीकंचनपथ डेस्क। लिव इन रिलेशनशिप का खौफनाक परिणाम सामने आया है। यह ऐसा वाकया है जिसे जानने वालों की रूह कांप जाएगी। एक मल्टिनेशनल कंपनी की कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक युवती साथ में रहते थे। युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक को रास नहीं आया और उसने मौका देख युवती की हत्या कर दी। युवक की दरिंदगी हत्या तक सीमित नहीं रही बल्कि उसने शव के 35 टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया। करीब 6 माह बाद यह मामला खुला। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
इस खौफनाक हत्याकांड के आरोपी तक पुलिस कभी नहीं पहुंच पाती यदि उनके पास युवती के लापता होने की शिकायत नहीं आती। महाराष्ट्र के पालघर जिले में रहने वाले 59 वर्षीय विकास मदान वाकर दिल्ली के महरौली थाने पहुंचकर अपनी बेटी श्रद्धा वाकर के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। श्रद्धा के पिता विकास मदान वाकर ने बताया कि वे उनकी बेटी और आफताब के रिश्ते से खुश नहीं थे।
विरोध के कारण उनकी बेटी ने अचानक मुम्बई छोड़ दिया। बाद में पता चला कि वे दिल्ली के महरौली के छतरपुर इलाके में रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसी न किसी माध्यम से बेटी की जानकारी मिलती रहती थी। लेकिन मई महीने के बाद से उसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं लग पा रहा था। उसके फोन नंबर पर भी सम्पर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन वह भी नहीं मिला। फिर अनहोनी की आशंका होने पर वह आठ नवंबर को सीधे छतरपुर स्थित फ्लैट में गए जहां बेटी किराये पर रहती थी। वहां न तो बेटी मिली न ही आफताब वहां था इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई।
जांच हुई तो खुला हत्या का राज
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हत्याकांड की जांच की तो कड़ी दर कड़ी पकड़ते हुए मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आफताब के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया जिससे उसकी लोकेशन पुलिस को पता चली। इसके बाद पुलिस ने आफताब अमीन पूनावाला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद आफताब ने हत्या व शव को ठिकाने लगाने की जो खौफनाक कहानी सुनाई उसने पुलिस को भी हैरान कर दिया।
शादी के लिए बनाती थी दबाव इसलिए कर दिया खून
दरअसल मुंबई से आने के बाद दिल्ली में दोनों एक मल्टिनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में जॉब कर रहे थे। दोनों एक साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। इसके बाद युवती बार बार आफताब से शादी के की जिद करने लगी जिसे वह टाल देता था। लगातार बन रहे दबाव के कारण आफताब ने युवती को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 18 मई को आफताब ने श्रद्धा वाकर कीक गला घोंटकर हत्या कर दी।
35 टुकड़ों में लगाया शव को ठिकाने
हत्या के बाद आरोपी आफताब का शव को ठिकाने लगाने का तरीका भी कम डरावना नहीं है। उसने शव को 35 टुकड़ों में काटा। आरी की सहायता से उसने पहले शव के टुकड़े किए। पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब ने एक 300 लीटर का फ्रिज खरीदा और उसने लाश के तमाम टुकड़े उसमें रख दिए थे। वो रोज रात को 2 बजे फ्लैट से निकलता था और एक लाश का टुकड़ा जंगल में फेंक आता था। इस तरह आरोपी ने युवती के शव के टुकड़ों को दिल्ली शहर के अलग अलग जगह ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने आरोपी आफताब से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर कुछ इंसानी हड्डियां जंगल से बरामद की हैं जिसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।