रायपुर. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है। दोनों ही पार्टियां ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारना चाहती है जो सीधे जीतकर विधानसभा पहुंचे। फिलहाल यह सीट दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सीट बन गया है, क्योंकि एक साल बाद आगामी विधानसभा चुनाव की झलक भी इसे माना जा रहा है। सत्ताधारी कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए दावेदारों की एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई है।
14 दावेदारों ने किया था आवेदन
कांग्रेस की टिकट के लिए 14 दावेदारों ने आवेदन किए थे। इनमें से सर्वे के आधार पर पार्टी ने करीब चार जिताऊ प्रत्याशियों के नामों को फाइनल किया है। इन नामों पर मंथन के लिए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सोमवार कोप्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में आम राय बनाकर एक नाम को फाइनल करने का प्रयास किया जा जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
17 तक जमा होंगे नामांकन
टिकट की रेस में दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी का नाम सबसे आगे है। बताया जाता है कि कांग्रेस की बैठक में मंडावी के अलावा बिरेश ठाकुर, हेमंत धु्रव और ठाकुर राम कश्यप के नामों पर चर्चा होगी।
नामांकन जमा करने के लिए 17 नवम्बर तक का समय है। मतदान 5 दिसम्बर को होगा। ऐसे में प्रत्याशियों का प्रचार के लिए थोड़ा कम मिलेगा। माना जा रहा है कि दोनों राजनीतिक दल एक-दो दिन में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देंगे। वहीं भाजपा में प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है। जल्द ही पार्टी इस सीट के लिए औपचारिक प्रत्याशी का ऐलान कर सकती है।





