श्रीकंचनपथ, डेस्क। देश में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नहीं है। गली मोहल्लों से निकलकर शानदार खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम बताने जा रहे हैं एक ऐसे खिला़ड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पूरे क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया है। 16 वर्षीय इस युवा क्रिकेटर ने वन-डे क्रिकेट के इतिहास में ऐसी धमाकेदार पारी खेली है जिसने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को हैरान कर दिया है।
हम बात कर रहे हैं तन्मय मंजुनाथ की जो शिमोगा के सागर से ताल्लुक रखते हैं। 16 साल के तन्मय मंजुनाथ ने 50 ओवर के एक मैच में 407 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलीद। इस युवा बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 165 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 48 चौके लगाए, जबकि 24 छक्के जमाए। तन्मय मंजुनाथ सागर क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। शिमोगा में 50-50 ओवर्स का इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेला गया। इस टूर्नामेंट में तन्मय ने भद्रावती NTCC टीम के खिलाफ अपनी यह 407 रनों की आतिशी पारी खेली।
यह टूर्नामेंट कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के तहत खेला गया। इसी टूर्नामेंट के तहत सागर क्रिकेट क्लब और भद्रावती के बीच मुकाबला खेला गया था। इसी मैच में तन्मय मंजुनाथ ने 407 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। इसी पारी के बदौलत टीम ने 50 ओवर में 583 रन का स्कोर बनाया। वनडे मैचों के इतिहास में यह एक बड़ा स्कोर है। तन्मय की पारी के कारण इस मैच में भद्रावती NTCC टीम को हार का सामना करना पड़ा। तन्मय की इस पारी ने क्रिकेट लवर्स को दीवाना बना दिया है और इसे भावी इंडियन टीम के खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं।