दुर्ग। पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में पीजी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने खुदकुशी कर ली। शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिलने में मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें प्रेमी से शादी घरवालों को मंजूर नहीं होने और इसी वजह से खुदकुशी का जिक्र है। पद्मनाभपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पद्मनाभपुर स्थित आदित्य इंटरप्राइजेस के ऊपरी मंजिल में पेइंग गेस्ट के रूप में रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा खुशबू नेताम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। पद्मनाभपुर चौकी पुलिस को इसकी सूचना शनिवार देर शाम लगभग 7 बजे मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पीएम के लिए भेजा। मौका मुआयना करने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। वहीं मृतक छात्रा का मोबाइल भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता बिजली विभाग में है। मूल रूप से दल्ली राजहरा में रहने वाली छात्रा यहां रहकर प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की तैयारी कर रही थी।

पुलिस ने बताया कि छात्रा ने सुसाइड से पहले एक पत्र छोड़ा है जिसमें प्रेम प्रसंग की बात लिखी हुई है। मिले सुसाइड नोट के अनुसार छात्रा का एक लड़के से प्रेम प्रसंग है और दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन उनका यह रिश्ता परिजनों को मंजूर नहीं था। इस वजह से उसने आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस सुसाइड नोट की जांच कराएगी। वहीं घटना की सूचना के बाद परिजन भी दुर्ग पहुंच चुके हैं। रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
