श्रीकंचनपथ डेस्क। दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप आने के बाद लोग घर और दफ्तरों से बाहर की तरफ भागने लगे। आज ही उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी भूंकप के झटके लगे थे। रिक्टर स्केल पर उनकी तीव्रता 5.4 मापी गई है। एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार दिल्ली की धरती कांपी है। इसके कारण लोगों में दहशत है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई है। भूकंप के ये झटका रात को सात बजकर 57 मिनट पर आए थे। भूकंप का सेंटर नेपाल में बताया गया है। उत्तराखंड में भी शनिवार शाम 4 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। भूकंप के झटके लगते ही लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

इससे पहले दिल्ली और आसपास के इलाकों में इससे पहले 6 नवंबर की रात 1:57 पर काफी तेज भूकंप के झटके लगे थे। तब भी भूकंप का केंद्र नेपाल में था। नेपाल में इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। तब भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी।
