दुर्ग. दुर्ग जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। जिले के नगरी निकायों के निर्वाचित सदस्य, जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों द्वारा यह निर्वाचन किया जाएगा। जिसमें सदस्यों की संख्या जिला पंचायत (ग्रामीण) में 6, नगर पालिक निगम दुर्ग में 2, नगर पालिक निगम भिलाई में 5, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा में 1, नगर पालिक निगम रिसाली में 1, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में 1 निर्धारित किया गया है। जिला योजना समिति निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर जागेश्ववर कौशल और सहायक पीठासीन अधिकारी उप संचालक जिला योजना सांख्यिकी डीएस वर्मा होंगे।
9 दिसंबर को होगा चुनाव
दुर्ग जिला योजना समिति चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 9 नवंबर को जिला पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में किया गया था। मतदाता सूची, दावा आपत्ति, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 6 में 24 नवंबर 11 बजे से 1 बजे तक किया जा सकता है। 5 दिसंबर को निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। जिसके बाद निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय दुर्ग कक्ष क्रमांक 6 में किया जाएगा। चुनाव लडऩे वाले अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन उसी दिन किया जाएगा। वहीं 9 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम की घोषणा पीडब्लूडी सभागार नलघर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा।




